• Home
  • Uncategorized
  • राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय खेलों मे पदक जीतने वाले पैरा खिलाड़ियों का प्रतिभा सम्मान

राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय खेलों मे पदक जीतने वाले पैरा खिलाड़ियों का प्रतिभा सम्मान

April 6, 2022 | 0 Comments

राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय खेलों मे पदक जीतने वाले पैरा खिलाड़ियों का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित –
राजस्थान नेत्रहीन उ. मा. विद्यालय, गणगौरी बाजार, जयपुर में राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय खेलों मे पदक जीतने वाले पैरा खिलाडियों का माला पहनाकर व मेंडल देकर स्वागत किया गया। राज्यस्तरीय खेलों मे विद्यालयों के खिलाडियों ने 12 गोल्ड, 7 रजत, 4 कांस्य पदक जीते थे जिनमें 6 खिलाडियों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ जहाँ मनीषा सैनी ने 400 मीटर में रजत पदक व मनोज गुर्जर ने 400 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीतकर अपने माता-पिता, विद्यालय व पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया। खिलाड़ियों के साथ कोच महेन्द्र चौधरी, मैनेजर सूरज सिंह चौहान व ओमप्रकाश जी निर्वाण का भी राजस्थान नेत्रहीन कल्याण संघ द्वारा स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उमाशंकर जी शर्मा (आयुक्त, निशक्तजन राजस्थान सरकार), अध्यक्षता श्रीमती रतन भार्गव (समाजसेवी), विशिष्ट अतिथि श्री नितिन भार्गव (सिंगापुर में बैंक अधिकारी) ने अपना आर्शीवचन देकर बच्चों को प्रेरित किया।  इस मौके पर संस्था सचिव जे.एन. भार्गव, अध्यक्ष सी.पी. श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव वीना जी जैन व ताराचंद जी जोशी निदेशक महेन्द्र गर्ग व कमेटी संयोजक राजेश जोशी जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की जानकारी प्रधानाचार्य धर्मराज गुर्जर ने दी ।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Font Resize
Contrast