Email
Tag: braille training
Summer Camp : RNKS में ‘ग्रीष्मकालीन ब्रेल शिविर’ प्रारंभ, 18 जून तक चलेगा कैंप, 35 विद्यार्थियों को मोबाइल फोन का भी वितरण
गणगौरी बाजार, जयपुर स्थित राजस्थान नेत्रहीन कल्याण संघ (RNKS) के अंतर्गत संचालित राजस्थान नेत्रहीन उच्च माध्यमिक विद्यालय (वि.) के तत्त्वावधान में दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के शैक्षिक विकास व उनमें आत्म-निर्भरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 18 मई, रविवार को प्रातः 11 बजे ‘ग्रीष्मकालीन ब्रेल शिविर’ की शुरुआत की गई। ये विशेष शिविर 18 जून तक संचालित किया जाएगा।