Email
23वीं सीनियर नेशनल ब्लाइंड एथलेटिक्स चैंपियनशिपः पवन कुमावत ने जीता स्वर्ण व रजत पदक
जयपुर. राजस्थान नेत्रहीन विद्यालय में अध्ययन कर रहे पवन कुमावत ने गुजरात में आयोजित 23वीं सीनियर नेशनल ब्लाइंड चैंपियनशिप प्रतियोगिता में 5000मी. में स्वर्ण पदक व 1500 मी. रजत पदक प्राप्त करके राज्य व विद्यालय का नाम रोशन किया है।
कोच महेन्द्र कुमार ने बताया कि निरन्तर अभ्यास व लगन से पवन ने ये मंजिल प्राप्त की है। संस्था सचिव श्री जितेन्द्र नाथ भार्गव व प्रधानाचार्य धर्मराज जी ने विजेता खिलाड़ी को जीत की बधाई दी।