• Home
  • Category: Technology

डिजिटल लैब और एक्सपीरियंस जोन का उद्घाटन

दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के जीवन में तकनीक की नई अलख जगाने के लिए सक्षम ट्रस्ट, दिल्ली व राजस्थान नेत्रहीन कल्याण संघ के संयुक्त तत्वावधान में SBI फाउण्डेशन के सौजन्य से विद्यालय परिसर में डिजिटल लेब और एक्सपीरियंस जोन का उद्घाटन श्री एम. एल. शर्मा, प्रबंध निदेशक, (TGI Group of Companies, Nigeria) द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री एम. एल. शर्मा, प्रबंध निदेशक, (TGI Group of Companies, Nigeria), अध्यक्ष श्री नीलेश कुमार कालभोर (कार्यक्रम प्रमुख आकाशवाणी, जयपुर), विशिष्ठ अतिथि श्रीयुत श्री मोहन मीणा (कार्यक्रम अधिशासी, आकाशवाणी, जयपुर), सुश्री फ़ातिमा हीना (कार्यक्रम अधिकारी, सक्षम, दिल्ली) रहे ।

इस अवसर पर सभी अतिथियों का संस्था सचिव श्री जे.एन. भार्गव, संस्थाध्यक्ष डॉ.पी.सी. जैन व कोषाध्यक्ष श्री सुभाष पारीक द्वारा माल्यार्पण व स्मृति चिह्न भेंट करके स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने स्वागत गीत व भजनों की प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

 

रिकॉर्डिंग स्टूडियो का उद्‌घाटन

दिनांक 12 दिसम्बर 2022 को विद्यालय में रिकॉर्डिंग स्टूडियो के उद्‌घाटन समारोह में मुख्य अतिथि सर्व श्री जस्टिस जिनेन्द्र कुमार रांका, समारोह अध्यक्ष विख्यात रत्न व्यवसायी विमल जी वैध, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी श्रीमती सुबिका जी वैध रहे।

Font Resize
Contrast