राज्य स्तरीय षष्ठम् शतरंज प्रतियोगिता (दिनांक 10.06.2022 से 12.06.2022)

नेत्रहीन छात्रों, युवाओं तथा बड़ों के लिए 2 वर्ग (वरिष्ठ तथा कनिष्ठ खिलाड़ियों) हेतु राज्य स्तरीय तीन दिवसीय षष्ठम् शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

समारोह में दिनांक 10.06.2022 को बतौर मुख्य अतिथि राजस्थान राज्य के सामाजिक न्याय व अधिकारिकता के शासन सचिव डॉ समित शर्मा व दिनांक 12.06.2022 को समापन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. प्रकाश चन्द्र जैन वरिष्ठ अधिवक्ता सर्वोच्चय न्यायालय उपस्थित रहे।

राजस्थान नेत्रहीन कल्याण संघ तथा राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् के सहयोग से आयोजित इस प्रतियोगिता में श्री जैन श्वे. मूर्तिपूजक युवक महासंघ तथा रोटरी क्लब, जयपुर ने पूर्ण सहयोग प्रदान करते हुए अपनी इच्छा से प्रतिभागियों को क्रमशः शतरंज तथा पॉकेट फ्रेम भेंट किये।

साथ ही, भारत विकास परिषद् की ओर से श्री जुगल किशोर जी परनामी ने अतिथियों व सभी सहभागियों को मोतीयों की माला पहनाते हुए वरिष्ठ वर्ग व कनिष्ठ वर्ग के प्रथम, द्व‌ितीय व तृतीय विजेताओं को शॉल उढ़ाकर तथा टिफ‌िन भेंट कर सम्मानित किया।

राजस्थान नेत्रहीन कल्याण संघ की ओर से सर्वश्री चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, अध्यक्ष व संचालक शतरंज प्रतियोगिता व श्री जितेन्द्र नाथ भार्गव, सचिव ने युवा वर्ग के प्रथम, द्व‌ितीय व तृतीय विजेताओं को क्रमशः 7,000/-, 5,000/- व 3,000/- तथा चतुर्थ से दशम स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को 1,000/- रु नकद देकर सम्मानित किया। साथ ही, कनिष्ठ वर्ग के प्रथम, द्व‌ितीय व तृतीय प्रतिभागी को भी रु. 7,000/-, 5,000/- व 3,000/- तथा चतुर्थ से सप्तम के प्रत्येक सहभागी को 1,000/- रु नकद देकर सम्मानित किया। इस प्रकार कुल पुरस्कार राशि 41,000/- का वितरण किया गया।

Font Resize
Contrast