“आर्य निवास” में साइटसेवर्स संस्था द्वारा आयोजित कार्यशाला

दिनांक 17 नवम्बर 2022 को कक्षा तीन के छात्र लक्की वर्मा, कक्षा चार के छात्र गणेश गोतम, कक्षा पाँच के छात्र अभिषेक बुनकर, कक्षा छः के छात्र गुरुअंश चौधरी, कक्षा सात के छात्र प्रखर नाटाणी व कक्षा आठ के छात्र देव्यांश चौधरी ने होटल “आर्य निवास” में साइटसेवर्स संस्था द्वारा आयोजित कार्यशाला में भाग लिया। सभी छात्रों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

 

जलंधर (पंजाब) में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता

दिनांक 11, 12, 13 नवम्बर 2022 को जलंधर (पंजाब) में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं में विद्यालय के 11 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जिसमें छात्र मो. जक्की ने जूनियर सुगम संगीत प्रतियोगिता मे स्वर्ण पदक प्राप्त किया, छात्र प्रवीण शर्मा को हिन्दी ब्रेल लेखन मे रजत पदक, छात्रा चंचल चौधरी को हिन्दी ब्रेल पठन में कांस्य पदक, छात्र लोकेन्द्र व मनोज ने सामान्य ज्ञान व विज्ञान प्रतियोगिता में तृतीय स्थान व छात्र रोहित को सांत्वना पुरस्कार स्वरूप 500 रू की राशि दी गई।

 

स्वर्ण पदक विजेता सूरजभान मीना

दिनांक 12 नवम्बर 2022 को आसाम में आयोजित 22वीं नेशनल पैरा स्विमिंग प्रतियोगिता मे राजस्थान नेत्रहीन विद्यालय का छात्र सूरजभान मीना ने 2 स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय व माता -पिता का नाम रोशन किया है।

एमजीडी विद्यालय के साथ क्रिकेट मैच

दिनांक 13 अक्टूबर 2022 को विद्यालय की क्रिकेट टीम के द्वारा कक्षा 12 के छात्र रोहित की कप्तानी में एमजीडी विद्यालय (MGD School Jaipur) के साथ एक फ्रेडली मैच खेला गया जिसमें विद्यालय को सफलता मिली।

दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय हिन्दी व अंग्रेजी टाइपिंग प्रतियोगिता

दिनांक 03 सितम्बर 2022 को “राष्ट्रीय स्तरीय हिन्दी व अंग्रेजी टाइपिंग प्रतियोगिता” दिल्ली में आयोजित कि गई उसमें विद्यालय के छात्र रोहित ने हिन्दी टाइपिंग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा विद्यालय का नाम रोशन किया।

 

Font Resize
Contrast