“आर्य निवास” में साइटसेवर्स संस्था द्वारा आयोजित कार्यशाला
दिनांक 17 नवम्बर 2022 को कक्षा तीन के छात्र लक्की वर्मा, कक्षा चार के छात्र गणेश गोतम, कक्षा पाँच के छात्र अभिषेक बुनकर, कक्षा छः के छात्र गुरुअंश चौधरी, कक्षा सात के छात्र प्रखर नाटाणी व कक्षा आठ के छात्र देव्यांश चौधरी ने होटल “आर्य निवास” में साइटसेवर्स संस्था द्वारा आयोजित कार्यशाला में भाग लिया। सभी छात्रों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया।