डिजिटल लैब और एक्सपीरियंस जोन का उद्घाटन

दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के जीवन में तकनीक की नई अलख जगाने के लिए सक्षम ट्रस्ट, दिल्ली व राजस्थान नेत्रहीन कल्याण संघ के संयुक्त तत्वावधान में SBI फाउण्डेशन के सौजन्य से विद्यालय परिसर में डिजिटल लेब और एक्सपीरियंस जोन का उद्घाटन श्री एम. एल. शर्मा, प्रबंध निदेशक, (TGI Group of Companies, Nigeria) द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री एम. एल. शर्मा, प्रबंध निदेशक, (TGI Group of Companies, Nigeria), अध्यक्ष श्री नीलेश कुमार कालभोर (कार्यक्रम प्रमुख आकाशवाणी, जयपुर), विशिष्ठ अतिथि श्रीयुत श्री मोहन मीणा (कार्यक्रम अधिशासी, आकाशवाणी, जयपुर), सुश्री फ़ातिमा हीना (कार्यक्रम अधिकारी, सक्षम, दिल्ली) रहे ।

इस अवसर पर सभी अतिथियों का संस्था सचिव श्री जे.एन. भार्गव, संस्थाध्यक्ष डॉ.पी.सी. जैन व कोषाध्यक्ष श्री सुभाष पारीक द्वारा माल्यार्पण व स्मृति चिह्न भेंट करके स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने स्वागत गीत व भजनों की प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

 

Font Resize
Contrast