Khelo India Para Games – 2025 में नेत्रहीन विद्यालय के खिलाड़ियों ने जीते कई पदक
- तीन रजत व एक कांस्य सहित कुल चार पदक जीते
जयपुर. जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम, दिल्ली में आयोजित 2nd खेलो इंडिया पैरा गेम्स में राजस्थान नेत्रहीन विद्यालय के खिलाड़ी पवन कुमावत ने 5 किमी में रजत पदक, मनीषा सैनी ने 200मी. में रजत पदक व प्रवीण शर्मा ने डिस्कस थ्रो में रजत व गोला फेंक प्रतियोगिता कांस्य पदक जीतकर विद्यालय व राजस्थान का नाम रोशन किया।
कोच महेन्द्र कुमार ने बताया कि सभी खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत व लगन के बल पर ये मुकाम हासिल किया है। भविष्य में सभी खिलाडियों का पैरालम्पिक खेलों में पदक जीतने का सपना है। इस मौके पर संस्था सचिव श्री जितेन्द्र नाथ भार्गव व प्रधानाचार्य धर्मराज गुर्जर ने सभी विजेताओं का स्वागत किया।