Email
चेन्नई में चमके राजस्थान नेत्रहीन स्कूल के पैरा एथलीट्स, 23वीं राष्ट्रीय पैरा-एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीते 4 पदक

जयपुर. चेन्नई में 17 से 20 फरवरी 2025 तक आयोजित 23वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में राजस्थान नेत्रहीन विद्यालय के खिलाड़ियों ने चार पदक जीतकर विद्यालय व राजस्थान का नाम रोशन किया।
कोच महेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रवीण शर्मा ने शॉटपुट व तश्तरी में कांस्य पदक, मनीषा सैनी ने 400 मी. में कांस्य पदक, पवन कुमावत ने 5000मी. स्पर्धा में रजत पदक जीता।
सभी खिलाड़ियों ने अपने अथक प्रयास से ये मुकाम हासिल किया। संस्था सचिव श्री जितेन्द्र नाथ भार्गव व प्रधानाचार्य श्री धर्मराज गुर्जर ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।