Category: News
ब्रेल प्रेस ने तैयार की संगीत एवं बाल साहित्य की पुस्तकें
ब्रेल प्रेस द्वारा हाल ही में संगीत एवं बाल साहित्य की पुस्तकें तैयार की गई हैं। ब्रेल प्रेस द्वारा इस कड़ी में संगीत व बाल साहित्य से जुड़ी कुल 8 पुस्तकों का प्रकाशन किया गया है।
1. संगीत विशारद
2. अंधकार से उजाले की ओर (नाट्य विधा)
3. सुन्दर है जग सारा (बाल गीत संग्रह)
4. देश के दीवाने (स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की गौरव गाथा)
5. बंदर की बारात (बाल कविता संग्रह)
6. चौरासी बाल पहेलियाँ
7. मैं शक्ति हूँ (किशोर गीत)
8. बाल रामायण।
पुरस्कार वितरण समारोह
बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर जयपुर के गणगौरी बाजार स्थित नेत्रहीन कल्याण संघ द्वारा अध्ययन, खेलकूद एवम् विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले नेत्रहीन बालक-बालिकाओं के लिये पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें करीब पचहत्तर बालक-बाँलिकाओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में की अध्यक्षता एस आई के पूर्व निदेशक श्री गुलाब चंद तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान राज्य मानवाधिकार के अध्यक्ष श्री गोपाल कृष्ण व्यास थे। बच्चों का उत्साह वर्धन करने के लिए संस्था के अध्यक्ष सी. पी. श्रीवास्तव, सचिव जे. एन. भार्गव, सयुंक्त सचिव वीना जैन, राजेश जोशी, श्री के. एल. शर्मा तथा कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। शाला में करीब 110 नेत्रहीन बच्चे रहते है सभी पढ़ाई करते है। एक से एक अच्छी प्रतिभा के धनी बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत कविताएं प्रस्तुत की। नेत्रहीन बालक बालिकाओं के योग के प्रदर्शन ने सबको आश्चर्य चकित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जस्टिस जी. के. व्यास ने देशभक्ति पूर्ण गीत सुनाया और कहा भगवान ने एक तरफ आपके नेत्र छीने परन्तु दूसरी ओर सबको जीवन जीने का हौसला देकर आगे बढ़ने के अवसर देता है। आप किसी से कम नही है।