JKK के रंगायन सभागार में ‘जलियांवाला बाग हत्याकांड’ नरसंहार की दर्दनाक घटना का जीवंत मंचन

राजस्थान नेत्रहीन विद्यालय ने रचा इतिहास, जवाहर कला केन्द्र का रंगायन सभागार बना साक्षी
जयपुर. गणगौरी बाजार स्थित राजस्थान नेत्रहीन कल्याण संघ (रानेकस) के दृष्टिबाधित विद्यार्थियों ने जयपुर के जवाहर कला केन्द्र के रंगायन सभागार में ‘जलियांवाला बाग हत्याकांड’ नरसंहार की दर्दनाक घटना को मंच पर जीवंत कर दिया। सूरज प्रकाश द्वारा लिखित एवं अशोक बाँठिया व कुलविन्दर बख्शीश जी के निर्देशन में नाटक का मंचन किया गया।
शहीद भगत सिंह के परिवार की सदस्या श्रीमती चरण कौर रहीं उपस्थित
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान ‘जन-मन-गण’ से हुई। कार्यक्रम में विशेष आकर्षण शहीद भक्त सिंह के परिवार के सदस्य श्रीमती चरण कौर की उपस्थिति रही, जिन्हें उनकी विरासत के लिए सम्मानित भी किया गया।
कई गणमान्य नागरिकों ने बढ़ाई कार्यक्रम की शोभा
श्री रामप्रसाद जी भाई साहब, श्री विनोद शास्त्री जी (पूर्व वाइस चांसलर, जगद्गुरु संस्कृत विश्वविद्यालय), श्री राजदीपक जी रस्तोगी (अतिरिक्त महाधिवक्ता), श्रीमती शोभा रस्तोगी, श्री जी.पी.शर्मा (पूर्व वाइस चांसलर, मोहन लाल सुखाडिया विश्वविद्यालय), श्री आशुतोष पंत जी, सरदार जसबीर सिंह (पूर्व अध्यक्ष, अल्पसंख्यक आयोग), डॉ. शेलेन्द्र झा, विनय शर्मा जी, सुशील असोपा जी सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने कायर्क्रम की शोभा बढ़ाई।
संस्था के पदाधिकारी भी हुए शामिल
राजस्थान नेत्रहीन कल्याण संघ के सचिव जितेन्द्र नाथ भार्गव, संस्था के अध्यक्ष डॉ.पी.सी. जैन, कोषाध्यक्ष सुभाष पारीक जी, उपाध्यक्ष महेन्द्र गर्ग, संयुक्त सचिव धनकुमार जी जैन, संयोजक कोर कमेटी सुश्री वीना जी जैन, प्रधानाचार्य धर्मराज गुर्जर ने सभी गणमान्यों अतिथियों का स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया।
संस्था के द्वारा नाटक के सफल प्रदर्शन पर श्री अशोक बाँठिया एवं कुलविन्दर बख्शीश जी को भी सम्मानित किया गया।