• Home
  • Tag: braille book

दृष्टिबाधित छात्र अर्पित अग्रवाल को विज्ञान वर्ग की पुस्तकें ब्रेल में मुद्रण करके उपलब्ध कराई

  • जस्टिस जे.के. रांका साहब के आर्थिक सहयोग से

जयपुर.  गणगौरी बाजार स्थित राजस्थान नेत्रहीन कल्याण संघ (रानेकस) के ब्रेल प्रेस में जस्टिस जे.के. रांका साहब के आर्थिक सहयोग से 12वीं कक्षा के छात्र अर्पित अग्रवाल को विज्ञान वर्ग की पुस्तकें ब्रेल में मुद्रण करके उपलब्ध कराई गई।

ब्रेल पुस्तकों से छात्र अर्पित भी सामान्य बालकों की तरह अपने विद्यालय मे अध्ययन कर सकेगा। इस मौके पर अध्यक्ष पी.सी जैन,  सचिव जे.एन. भार्गव, कार्यालय अधीक्षक किशोरी लाल शर्मा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Font Resize
Contrast