बेंग्लोर मे आयोजित 13वीं जुनियर और सब-जुनियर राष्ट्रीय स्तरीय पैरा एथलेटिक्स चेम्पियनशिप 2024 में पाँच स्वर्ण पदक, सात रजत पदक व तीन कांस्य पदक जीतकर विद्यालय के साथ-साथ राजस्थान का नाम रोशन किया।
राजस्थान नेत्रहीन कल्याण संघ (रानेकस) व संघ द्वारा संचालित राजकीय नेत्रहीन उच्च माध्यमिक विद्यालय (रानेउमावि) में चार जनवरी को विश्व लुई ब्रेल दिवस-2024 मनाया गया। संघ परिसर में आयोजित हुए कार्यक्रम में अतिथियों ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया।
राजस्थान नेत्रहीन कल्याण संघ (रानेकस) द्वारा संचालित राजकीय नेत्रहीन उच्च माध्यमिक विद्यालय (रानेउमावि) के विद्यार्थियों ने दूसरी राज्य स्तरीय जूनियर व सब जूनियर पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2024 कई पदक जीतकर संस्थान व विद्यालय का नाम रोशन किया।