• Home
  • News
  • RNKS Summer Camp : दिव्यांग दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए 18 मई से शुरू होगा ग्रीष्मकालीन शिविर

RNKS Summer Camp : दिव्यांग दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए 18 मई से शुरू होगा ग्रीष्मकालीन शिविर

May 13, 2025 | 1 Comments

-18 मई से 18 जून तक चलेगा प्रशिक्षण शिविर

– शिविर में रजिस्ट्रेशन के लिए कल्याण संघ परिसर या संस्था सचिव श्री जे.एन. भार्गव से उनके मोबाइल नंबर-9414454705 पर संपर्क करें

– शिविर में विशेष रूप से दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को दिया जाएगा शतरंज का प्रशिक्षण  

जयपुर। गणगौरी बाजार, जयपुर स्थित राजस्थान नेत्रहीन कल्याण संघ (RNKS) के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दिव्यांग दृष्टिबाधित छात्र/छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन 18 मई से 18 जून 2025 तक किया जाएगा।

शिविर का मुख्य उद्देश्य क्या है?

संस्था सचिव श्री जितेन्द्र नाथ भार्गव ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य कमजोर विद्यार्थियों को उचित रूप से अल्पावधि में ब्रेल लिपि का प्रशिक्षण देना है। उन्होंने बताया कि छोटी कक्षाओं में जिन बच्चों की दृष्टिबाधा का सही तरीके से ईलाज नहीं हो पाता है, ऐसे बच्चों का समय बर्बाद होता है। जिन्हें शिविर के माध्यम से मात्र एक महीने में अच्छी तैयारी करवाई जाती है। इसके अतिरिक्त कक्षा-6 और 10वीं ओपन के विद्यार्थियों को अंग्रेजी संक्षिप्तीकरण (Contraction) और संक्षिप्त रूप  (Abbreviation) भी सिखाया जाएगा।

शिविर में किस तरह की गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी?

ब्रेल लिपि सिखाना, कंट्रेक्शन और एब्रिविएशन का ज्ञान कराना। एक सप्ताह के लिए दिव्यांग व दृष्टिबाधित बच्चों को विशेष रूप से शतरंज खेल का भी अभ्यास कराया जाएगा, ताकि कल्याण संघ के माध्यम से विशेष शिक्षा हासिल कर रहे बच्चों का मानसिक रूप से भी विकास हो सके और शतरंज जैसे खेल में वे अपनी योग्यता का परचम लहरा सकें।

क्या यह शिविर अभिभावकों के लिए भी उपयोगी होगा?

यह शिविर निश्चित रूप से अभिभावकों के लिए भी विशेष रूप से लाभकारी साबित होगा। क्योंकि जिन अभिभावकों ने अनजाने में जो समय दृष्टिबाधा के इलाज में खर्च किया, उसकी कुछ हद तक क्षतिपूर्ति करने का पूरा प्रयास इस शिविर में किया जाएगा। कई परिवारों में ऐसा भी होता कि दृष्टिबाधित बच्चा छोटी कक्षा में रह जाता है, जबकि उसका छोटा भाई या बहिन उससे आगे की कक्षा में पहुँच जाता है, परिवार में इस तरह के असंतुलन को दूर करना भी शिविर का मुख्य उद्देश्य है।

शिविर किसके लिए अधिक उपयोगी होगा?

चौथी, पाँचवी या छठी कक्षा के दौरान, जो विद्यार्थी दृष्टिबाधा का शिकार हो जाते हैं, उन बच्चों के लिए निश्चित रूप से ये शिविर उपयोगी होगा। क्योंकि छोटे बच्चों को तो प्रवेशिका में ब्रेल सिखा दी जाती है लेकिन बड़े बच्चों के सामने समस्या यही रहती है कि इस उम्र में वे ब्रेल सीखें या अगली कक्षा का पाठ्यक्रम पूरा करें। इस असंतुलन को भी दूर करना ही शिविर का लक्ष्य रहेगा।

शिविर के लिए संपर्क कहाँ करना होगा?

शिविर में जिन दृष्टिबाधित बच्चों को भाग लेना है, वे या उनके अभिभावक राजस्थान नेत्रहीन कल्याण संघ के सचिव श्री जे. एन. भार्गव से उनके आधिकारिक मोबाइल नं. 9414454705 पर संपर्क किया जा सकता है।

शिविर की समयावधि व रजिस्ट्रेशन शुल्क ?

प्रधानाचार्य श्री धर्मराज गुर्जर ने बताया कि शिविर में भाग लेने के लिए प्रत्येक दृष्टिबाधित प्रतिभागी के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 150 रू. रखा गया है। राजस्थान में पड़ने वाली भीषण गर्मी को देखते हुए ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर की समयावधि प्रतिदिन सुबह 8 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी। साथ ही उन्हें रजिस्ट्रेशन शुल्क के साथ आधार कार्ड, विकलांगता प्रमाण-पत्र भी जमा कराना होगा। शिविर के दौरान रहना, खाना संस्था की ओर से निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। शिविर रविवार को भी संचालित होगा।

राज्यस्तरीय शतरंज प्रतियोगिता-2025 के बारे में महत्वपूर्ण सूचना

राजस्थान नेत्रहीन कल्याण संघ के तत्त्वावधान में दिव्यांग दृष्टिबाधित छात्र/छात्राओं के लिए राज्यस्तरीय शतरंज प्रतियोगिता-2025 का आयोजन इस वर्ष 20, 21 और 22 जून को किया जाएगा। अतः जो भी प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में शामिल होना चाहते हैं, वो भी कल्याण संघ के माध्यम से अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं।

 

 

 

admin

1 Reply to “RNKS Summer Camp : दिव्यांग दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए 18 मई से शुरू होगा ग्रीष्मकालीन शिविर”

  1. बहुत ही शानदारपहल।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Font Resize
Contrast