• Home
  • Welcome To Rajasthan Netraheen Kalyan Sangh, Jaipur. Empowering blind and visually chalanged from glorious 50 years.

डिजिटल लैब और एक्सपीरियंस जोन का उद्घाटन

दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के जीवन में तकनीक की नई अलख जगाने के लिए सक्षम ट्रस्ट, दिल्ली व राजस्थान नेत्रहीन कल्याण संघ के संयुक्त तत्वावधान में SBI फाउण्डेशन के सौजन्य से विद्यालय परिसर में डिजिटल लेब और एक्सपीरियंस जोन का उद्घाटन श्री एम. एल. शर्मा, प्रबंध निदेशक, (TGI Group of Companies, Nigeria) द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री एम. एल. शर्मा, प्रबंध निदेशक, (TGI Group of Companies, Nigeria), अध्यक्ष श्री नीलेश कुमार कालभोर (कार्यक्रम प्रमुख आकाशवाणी, जयपुर), विशिष्ठ अतिथि श्रीयुत श्री मोहन मीणा (कार्यक्रम अधिशासी, आकाशवाणी, जयपुर), सुश्री फ़ातिमा हीना (कार्यक्रम अधिकारी, सक्षम, दिल्ली) रहे ।

इस अवसर पर सभी अतिथियों का संस्था सचिव श्री जे.एन. भार्गव, संस्थाध्यक्ष डॉ.पी.सी. जैन व कोषाध्यक्ष श्री सुभाष पारीक द्वारा माल्यार्पण व स्मृति चिह्न भेंट करके स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने स्वागत गीत व भजनों की प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

 

रिकॉर्डिंग स्टूडियो का उद्‌घाटन

दिनांक 12 दिसम्बर 2022 को विद्यालय में रिकॉर्डिंग स्टूडियो के उद्‌घाटन समारोह में मुख्य अतिथि सर्व श्री जस्टिस जिनेन्द्र कुमार रांका, समारोह अध्यक्ष विख्यात रत्न व्यवसायी विमल जी वैध, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी श्रीमती सुबिका जी वैध रहे।

प्रथम राज्यस्तरीय जूनियर व सब-जूनियर प्रतियोगिता – 2023

राजस्थान नेत्रहीन विद्यालय ने जीते 38 पदक – आर्यन स्पोर्ट्स स्कूल में आयोजित प्रथम राज्यस्तरीय जूनियर व सब जूनियर प्रतियोगिता 2023 में राजस्थान नेत्रहीन उच्च माध्यमिक विद्यालय, जयपुर के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 38 पदक जीते, इनमें 19 स्वर्ण, 12 रजत और 7 कांस्य पदक शामिल है । संस्था के सचिव जे. एन. भार्गव ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय के 12 दिव्यांग दृष्टीबाधित छात्र-छात्राओं ने कोच महेंद्र कुमार के नेतृत्व में कठिन परिश्रम कर यह मुकाम हासिल किया । छात्रों की सफलता पर अध्यक्ष सीपी श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष सुभाष पारीक, प्रधानाचार्य धर्मराज गुर्जर मेनेजर ओमप्रकाश निर्वाण, सूरज सिंह चौहान ने भी बधाई दी हैं।

AICB National Braille Reading & Writing Competition

दिनांक 4 जनवरी 2023 को लुई ब्रेल जयन्ती पर AICB दिल्ली में आयोजित AICB National Braille reading and writing competition में विद्यालय के तीन छात्र व एक छात्रा ने प्रतियोगिताओं में भाग लिया जिसमें छात्रा चंचल मोदी ने जूनियर हिंदी रिडिंग में द्वितीय स्थान, छात्र दिव्यांश चौधरी ने जूनियर इंग्लिश रिडिंग में द्वितीय व छात्र रोहित सैनी ने सीनियर हिन्दी रिडिंग में तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

संस्था में जिम का उद्‌घाटन

दिनांक 09 दिसम्बर 2022 को संस्था में जिम का उद्‌घाटन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विख्यात जवाहरात व्यवसायी एवं समाजसेवी सर्वश्री विनय कोठारी जी, कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था संरक्षक व प्रसिद्ध जवाहरात व्यवसायी प्रकाश कोठारी जी एवं विशिष्ट अतिथि नामी गिरामी व्यवसायी श्री सुशील जी मित्तल रहे। संस्था सचिव श्री जे.एन. भार्गव जी ने माला पहनाकर स्वागत किया तथा उसके बाद जिम का उद्घाटन किया गया। अतिथियों ने जिम के उपकरणों का जायजा लिया तथा साथ में खिलाड़ियों से उनके खेल जीवन के अनुभवों पर विचार-विमर्श किया।

“आर्य निवास” में साइटसेवर्स संस्था द्वारा आयोजित कार्यशाला

दिनांक 17 नवम्बर 2022 को कक्षा तीन के छात्र लक्की वर्मा, कक्षा चार के छात्र गणेश गोतम, कक्षा पाँच के छात्र अभिषेक बुनकर, कक्षा छः के छात्र गुरुअंश चौधरी, कक्षा सात के छात्र प्रखर नाटाणी व कक्षा आठ के छात्र देव्यांश चौधरी ने होटल “आर्य निवास” में साइटसेवर्स संस्था द्वारा आयोजित कार्यशाला में भाग लिया। सभी छात्रों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

 

जलंधर (पंजाब) में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता

दिनांक 11, 12, 13 नवम्बर 2022 को जलंधर (पंजाब) में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं में विद्यालय के 11 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जिसमें छात्र मो. जक्की ने जूनियर सुगम संगीत प्रतियोगिता मे स्वर्ण पदक प्राप्त किया, छात्र प्रवीण शर्मा को हिन्दी ब्रेल लेखन मे रजत पदक, छात्रा चंचल चौधरी को हिन्दी ब्रेल पठन में कांस्य पदक, छात्र लोकेन्द्र व मनोज ने सामान्य ज्ञान व विज्ञान प्रतियोगिता में तृतीय स्थान व छात्र रोहित को सांत्वना पुरस्कार स्वरूप 500 रू की राशि दी गई।

 

स्वर्ण पदक विजेता सूरजभान मीना

दिनांक 12 नवम्बर 2022 को आसाम में आयोजित 22वीं नेशनल पैरा स्विमिंग प्रतियोगिता मे राजस्थान नेत्रहीन विद्यालय का छात्र सूरजभान मीना ने 2 स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय व माता -पिता का नाम रोशन किया है।

एमजीडी विद्यालय के साथ क्रिकेट मैच

दिनांक 13 अक्टूबर 2022 को विद्यालय की क्रिकेट टीम के द्वारा कक्षा 12 के छात्र रोहित की कप्तानी में एमजीडी विद्यालय (MGD School Jaipur) के साथ एक फ्रेडली मैच खेला गया जिसमें विद्यालय को सफलता मिली।

Font Resize
Contrast