Summer Camp : RNKS में ‘ग्रीष्मकालीन ब्रेल शिविर’ प्रारंभ, 18 जून तक चलेगा कैंप, 35 विद्यार्थियों को मोबाइल फोन का भी वितरण
गणगौरी बाजार, जयपुर स्थित राजस्थान नेत्रहीन कल्याण संघ (RNKS) के अंतर्गत संचालित राजस्थान नेत्रहीन उच्च माध्यमिक विद्यालय (वि.) के तत्त्वावधान में दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के शैक्षिक विकास व उनमें आत्म-निर्भरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 18 मई, रविवार को प्रातः 11 बजे ‘ग्रीष्मकालीन ब्रेल शिविर’ की शुरुआत की गई। ये विशेष शिविर 18 जून तक संचालित किया जाएगा।
Khelo India Para Games – 2025 में नेत्रहीन विद्यालय के खिलाड़ियों ने जीते कई पदक
- तीन रजत व एक कांस्य सहित कुल चार पदक जीते
जयपुर. जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम, दिल्ली में आयोजित 2nd खेलो इंडिया पैरा गेम्स में राजस्थान नेत्रहीन विद्यालय के खिलाड़ी पवन कुमावत ने 5 किमी में रजत पदक, मनीषा सैनी ने 200मी. में रजत पदक व प्रवीण शर्मा ने डिस्कस थ्रो में रजत व गोला फेंक प्रतियोगिता कांस्य पदक जीतकर विद्यालय व राजस्थान का नाम रोशन किया।
कोच महेन्द्र कुमार ने बताया कि सभी खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत व लगन के बल पर ये मुकाम हासिल किया है। भविष्य में सभी खिलाडियों का पैरालम्पिक खेलों में पदक जीतने का सपना है। इस मौके पर संस्था सचिव श्री जितेन्द्र नाथ भार्गव व प्रधानाचार्य धर्मराज गुर्जर ने सभी विजेताओं का स्वागत किया।
दृष्टिबाधित छात्र अर्पित अग्रवाल को विज्ञान वर्ग की पुस्तकें ब्रेल में मुद्रण करके उपलब्ध कराई
- जस्टिस जे.के. रांका साहब के आर्थिक सहयोग से
जयपुर. गणगौरी बाजार स्थित राजस्थान नेत्रहीन कल्याण संघ (रानेकस) के ब्रेल प्रेस में जस्टिस जे.के. रांका साहब के आर्थिक सहयोग से 12वीं कक्षा के छात्र अर्पित अग्रवाल को विज्ञान वर्ग की पुस्तकें ब्रेल में मुद्रण करके उपलब्ध कराई गई।
ब्रेल पुस्तकों से छात्र अर्पित भी सामान्य बालकों की तरह अपने विद्यालय मे अध्ययन कर सकेगा। इस मौके पर अध्यक्ष पी.सी जैन, सचिव जे.एन. भार्गव, कार्यालय अधीक्षक किशोरी लाल शर्मा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।