• Home
  • Uncategorized
  • दिनांक 23.04.2022 को कल्याण संघ द्वारा सबसे वयोवद्ध पाठक व संगीतज्ञ श्री शरद चन्द्र गंधे जी का स्वागत

दिनांक 23.04.2022 को कल्याण संघ द्वारा सबसे वयोवद्ध पाठक व संगीतज्ञ श्री शरद चन्द्र गंधे जी का स्वागत

April 25, 2022 | 0 Comments

राजस्थान नेत्रहीन कल्याण संघ के द्वारा संचालित पुस्तकालय के सबसे वयोवद्ध पाठक व संगीतज्ञ श्री शरद चन्द्र गंधे जी का कल्याण संघ द्वारा स्वागत किया गया ।
इस मौके पर शरद चन्द्र जी ने अपने जीवन के अनुभव बच्चों के साथ साझा करते हुए बताया कि पुस्तकों से बढकर कोई मार्गदर्शक नही होता तथा बच्चों को पुस्तके पढने के लिए प्रेरित किया ।
साथ मे कक्षा -12 के श्रुतिलेखकों का भी स्वागत किया गया ।
इस मौके पर संस्था सचिव J. N. भार्गव; अध्यक्ष C. P. श्रीवास्तव; संयुक्त सचिव वीना जी जैन व ताराचंद जी जोशी निदेशक महेन्द्र गर्ग कमेटी संयोजक राजेश जोशी जी उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम की जानकारी प्रधानाचार्य धर्मराज गुर्जर ने दी ।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Font Resize
Contrast