गुलाबगढ़ रिसोर्ट पहुंचते ही खुशी से झूम उठे विद्यार्थी, लिया पिकनिक का आनन्द
जयपुर। राजस्थान नेत्रहीन उच्च माध्यमिक विद्यालय (रानेउमावि) के विद्यार्थियों ने हाल ही में पिकनिक का आनंद उठाया। इस दौरान रानेउमावि के विद्यार्थियों को पिकनिक के लिए जयपुर के मानसरोवर स्थित गुलाबगढ़ रिसोर्ट ले जाया गया।
मानसरोवर स्थित गुलाबगढ़ रिसोर्ट पहुंचते ही रानेउमावि के विद्यार्थी बड़े प्रफुल्लित नजर आए। सभी विद्याथियों के चेहरे खुशी से झूम उठे। इस दौरान सभी छात्र-छात्राओं का गुलाबगढ़ पहुँचने पर राजस्थानी रीती-रिवाज से स्वागत किया गया।
छात्र-छात्राओं ने इस दौरान टॉय ट्रेन, झूले, ऊँटसवारी, घुड़सवारी, तैराकी, जादू का खेल, नृत्य आदि का आनन्द लिया।
अंत में सभी विद्यार्थियों व रानेउमावि सपोर्ट स्टाफ ने राजस्थानी व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया। इसके पश्चात् सभी विद्यार्थियों व सपोर्टिंग स्टाफ के सदस्य बस द्वारा वापस रानेकस स्थित राजस्थान नेत्रहीन उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचे। विद्यार्थियों ने बताया कि रानेउमावि में उन्हें एजुकेशन के साथ ही समय समय पर भ्रमण के लिए भी लगातार लेकर जाया जाता है।