पुस्तकालय के सबसे वयोवद्ध पाठक व संगीतज्ञ श्री शरद चन्द्र गंधे जी का स्वागत

राजस्थान नेत्रहीन कल्याण संघ के द्वारा संचालित पुस्तकालय के सबसे वयोवद्ध पाठक व संगीतज्ञ श्री शरद चन्द्र गंधे जी का कल्याण संघ द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर शरद चन्द्र जी ने अपने जीवन के अनुभव बच्चों के साथ साझा करते हुए बताया कि पुस्तकों से बढ़कर कोई मार्गदर्शक नहीं होता तथा बच्चों को पुस्तकें पढ़ने के लिए प्रेरित किया। साथ ही, कक्षा-12 के श्रुतिलेखकों का भी स्वागत किया गया। इस मौके पर संस्था सचिव जे.एन. भार्गव, अध्यक्ष सी.पी. श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव वीना जी जैन व ताराचंद जी जोशी निदेशक महेन्द्र गर्ग कमेटी संयोजक राजेश जोशी जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की जानकारी प्रधानाचार्य धर्मराज गुर्जर ने दी ।

राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय खेलों मे पदक जीतने वाले पैरा खिलाड़ियों का प्रतिभा सम्मान

राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय खेलों मे पदक जीतने वाले पैरा खिलाड़ियों का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित –
राजस्थान नेत्रहीन उ. मा. विद्यालय, गणगौरी बाजार, जयपुर में राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय खेलों मे पदक जीतने वाले पैरा खिलाडियों का माला पहनाकर व मेंडल देकर स्वागत किया गया। राज्यस्तरीय खेलों मे विद्यालयों के खिलाडियों ने 12 गोल्ड, 7 रजत, 4 कांस्य पदक जीते थे जिनमें 6 खिलाडियों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ जहाँ मनीषा सैनी ने 400 मीटर में रजत पदक व मनोज गुर्जर ने 400 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीतकर अपने माता-पिता, विद्यालय व पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया। खिलाड़ियों के साथ कोच महेन्द्र चौधरी, मैनेजर सूरज सिंह चौहान व ओमप्रकाश जी निर्वाण का भी राजस्थान नेत्रहीन कल्याण संघ द्वारा स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उमाशंकर जी शर्मा (आयुक्त, निशक्तजन राजस्थान सरकार), अध्यक्षता श्रीमती रतन भार्गव (समाजसेवी), विशिष्ट अतिथि श्री नितिन भार्गव (सिंगापुर में बैंक अधिकारी) ने अपना आर्शीवचन देकर बच्चों को प्रेरित किया।  इस मौके पर संस्था सचिव जे.एन. भार्गव, अध्यक्ष सी.पी. श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव वीना जी जैन व ताराचंद जी जोशी निदेशक महेन्द्र गर्ग व कमेटी संयोजक राजेश जोशी जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की जानकारी प्रधानाचार्य धर्मराज गुर्जर ने दी ।

Font Resize
Contrast