• Home
  • News
  • Summer Camp : RNKS में ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन, प्रशिक्षणाथियों को मिले ब्रेल किट और सर्टिफिकेट

Summer Camp : RNKS में ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन, प्रशिक्षणाथियों को मिले ब्रेल किट और सर्टिफिकेट

July 1, 2025 | 0 Comments

जयपुर। गणगौरी बाजार स्थित राजस्थान नेत्रहीन कल्याण संघ (RNKS) में 18 मई से शुरू हुए ग्रीष्मकालीन ब्रेल शिविर का समापन समारोह 18 जून, बुधवार को धूमधाम से आयोजित किया गया। समापन समारोह के मौके पर मुख्य अतिथि कर्नल डॉ. आर.के. चतुर्वेदी, अध्यक्षता श्री हर्ष गहलोत (सहायक प्रोफेसर, राजस्थान विश्वविद्यालय), और विशिष्ट अतिथि श्री प्रकाश खींची (राजकीय उच्च माध्यमिक अंध विद्यालय, जोधपुर) उपस्थित रहे।

शिविर में शामिल सभी प्रशिक्षणार्थियों को ब्रेल किट और प्रमाण-पत्र वितरित किए गए, साथ ही शिविर के प्रशिक्षकों को भी अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों ने इस मौके पर बेहतरीन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।

संस्था सचिव श्री जे.एन. भार्गव ने शिविर की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस शिविर का उद्देश्य दृष्टिबाधित विद्यार्थियों, विशेष रूप से कमजोर या शिक्षा से वंचित बच्चों को ब्रेल और अन्य कौशलों के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा, “यह शिविर विद्यार्थियों के शैक्षिक और सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।”

कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत संस्था सचिव, कोषाध्यक्ष श्री सुभाष पारीक, निदेशक श्री सी.पी. श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव श्री धन कुमार जैन, और श्री राजेश जोशी द्वारा गुलदस्ता भेंट कर किया गया। समारोह में विद्यार्थी, संस्था के गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। यह आयोजन दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के सशक्तिकरण और समाज में उनकी सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देने की दिशा में RNKS के प्रयासों का एक और महत्वपूर्ण कदम है।

 

 

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Font Resize
Contrast