आपकी प्रतिभा और जज्बा समाज के लिए प्रेरणा, राजस्थान सरकार हर संभव सहायता के लिए प्रतिबद्ध : शहरी विकास और आवास मंत्री

– राजस्थान नेत्रहीन कल्याण संघ (RNKS) स्थित राजस्थान नेत्रहीन उच्च माध्यमिक विद्यालय (वि.) में शैक्षणिक सत्र के समापन के मौके पर वार्षिकोत्सव का धूमधाम से आयोजन
– सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री अविनाश गहलोत भी हुए कार्यक्रम में शामिल
– प्रतिभाशाली छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया गया
जयपुर. गणगौरी बाजार, जयपुर स्थित राजस्थान नेत्रहीन कल्याण संघ (RNKS) के राजस्थान नेत्रहीन उच्च माध्यमिक विद्यालय (वि.) में शुक्रवार, 16 मई को शैक्षणिक सत्र-2024-25 के समापन के मौके पर वार्षिकोत्सव का बड़े ही उत्साह और धूमधाम से आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर उपस्थिति जनों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान सरकार में शहरी विकास और आवास मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा ने शिरकत की। वहीं अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री अविनाश गहलोत ने की। विशिष्ट अतिथि श्री शुभकरण चौधरी (पूर्व विधायक, उदयपुरवाटी) और श्री श्याम बिहारी पारस (AAO, राजस्थान हाउसिंग बोर्ड) रहे।
संस्था सचिव श्री जितेंद्र नाथ भार्गव, संस्थाध्यक्ष डॉ. पी.सी. जैन, कोषाध्यक्ष श्री सुभाष पारीक, संयुक्त सचिव श्री धन कुमार, श्री राजेश जोशी और निदेशक श्री सी.पी. श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों को गुलदस्ता भेंट कर उनका हार्दिक अभिनंदन किया।
मनमोहक प्रस्तुतियों ने जीता दिल
वार्षिकोत्सव में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत, भजन व लोकगीतों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियाँ दी, जिन्हें उपस्थिति अतिथियों ने खूब सराहा। इन प्रस्तुतियों ने न केवल दर्शकों का मनोरंजन किया, बल्कि नेत्रहीन विद्यार्थियों की प्रतिभा और आत्मविश्वास को भी प्रदर्शित किया। इसके अतिरिक्त, विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
कठिनाइयों से डटकर मुकाबला करें विद्यार्थी
मुख्य अतिथि श्री झाबर सिंह खर्रा ने इस मौके पर अपने संबोधन में विद्यार्थियों को जीवन में कठिनाइयों का डटकर मुकाबला करने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, ‘‘आपकी प्रतिभा और जज्बा समाज के लिए प्रेरणा है। राजस्थान सरकार आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने को प्रतिबद्ध है।’’
दृष्टिबाधितों को आत्म-निर्भर बना रहा RNKS
अध्यक्षता कर रहे श्री अविनाश गहलोत ने सामाजिक न्याय और समावेशी विकास पर जोर देते हुए कहा, ‘‘यह विद्यालय नेत्रहीन बच्चों को न केवल शिक्षा प्रदान कर रहा है, बल्कि उन्हें आत्म-निर्भर बनने का अवसर भी दे रहा है। हमारी सरकार ऐसी पहलों को और मजबूत करेगी।’’ विशिष्ट अतिथि श्री शुभकरण चौधरी और श्री श्याम बिहारी पारस ने भी विद्यार्थियों की हौसला-अफजाई की और उन्हें अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रोत्साहित किया।
शिक्षा के साथ-साथ कौशलता और आत्मनिर्भरता को मिल रहा बढ़ावा
संस्था सचिव श्री जितेंद्र नाथ भार्गव ने अपने संबोधन में विद्यालय की गतिविधियों और उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया, ‘‘राजस्थान नेत्रहीन कल्याण संघ (रानेकस) द्वारा संचालित यह विद्यालय नेत्रहीन बच्चों को शिक्षा, कौशल विकास और आत्म-निर्भरता के अवसर प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य के लिए सभी के सहयोग की अपील की। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री धर्मराज गुर्जर ने किया।
सामाजिक समावेश का संदेश
यह वार्षिकोत्सव न केवल विद्यालय के लिए एक उत्सव का अवसर था, बल्कि समाज में दृष्टीबाधित व्यक्तियों के प्रति जागरूकता और समावेश को बढ़ावा देने का भी एक मंच साबित हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों, शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों ने एकजुट होकर इस आयोजन को यादगार बनाया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ, अभिभावक और स्थानीय गणमान्य नागरिक भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। आभार के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया वहीं भविष्य में भी इस तरह के बेहतर आयोजन का संकल्प लिया गया।